Munna Badnaam Hua Lyrics in Hindi | Dabangg 3 - Badshah


Munna Badnaam Hua Lyrics in Hindi

Munna Badnaam Hua Lyrics in Hindi is the Bollywood song from the movie Dabangg 3, starring Salman Khan, Sonakshi Sinha, Arbaz Khan, Mahie Gill. The song is penned by Danish Sabri and sung by Badshah, Kamaal Khan, Mamta Sharma. Music for the song is given by Sajid Wajid. Music Lable T-Series. Munna Badnaam Hua is the Male version of the song Munni Badnaam Hui, a Female version from the first Dabangg movie back in 2010.



Song: Munna Badnaam Hua
Movie: Dabangg 3
Singer: Badshah, Kamaal Khan, Mamta Sharma
Lyrics: Danish Sabri
Music: Sajid Wajid
Label: T-Series


Munna Badnaam Hua Lyrics in Hindi

प्यार में ऐसे पगला गए हैं
पाण्डेय जी ने काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
तुमने माँगा UP गोरी
नाम तेरे ब्रह्माण्ड कर दिया

पाण्डेय खड़े हैं देखो चश्मा लगई के
पान का बीड़ा गिलौरी चबाई के

क्या बात है

देखे नगर सारी
देखे गुजरिया
लागे कहीं ना इनको नाजिया
पाण्डेय खड़े हैं देखो देखो देखो

तनिक बात सुनिये

इनोसेंट से पहले थे
कहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ ओह मेरी मुनिया
हो इनोसेंट से पहले थे
कहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ ओह मेरी मुनिया
मुछों का पहाड़ बना के
सेट वेट का जेल लगा के

अरे आँखों पे चश्मा चढ़ाया
सेट वेट का जेल लगा के
तेरे पीछे पीछे मेरी जान
ये कमाल हुआ रे

मुन्ना बदनाम हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ

भोकाल कर दिए

कहते हैं
कालर पे चश्मा टिका के
मुछों का बाण के
लग गए हैं तेरे पीछे
सेट वेट का जेल लगा के
हम हैं तेरे पीछे
UP के सब रास्ते दिए हैं
तेरे चक्कर में ओह रानी
कितनों को कंटाप दिए हैं
तेरी गली के बच्चों को
मेरी बुलेट का नंबर याद हो गया
हमरे घर वाले सोचे
लौंडा उनका बर्बाद हो गया

बॉर्डर जैसी बॉडी है
पर ड्यूटी करते थाणे में
ड्यूटी करते थाणे में
ड्यूटी करते थाणे में
तोड़-फोड़ ये करते हैं
पर इंटरेस्ट है गाने में
इंटरेस्ट है गाने में
जी इंटरेस्ट है गाने में

हैं चर्चे आम तेरे
सुबह से शाम में तेरे
दिल क्या सम्भाले कोई
हैं ऐसे काम तेरे
कीजे ऐसे काम मेरी जान
दिल बेईमान हुआ रे

गाना रिवाइंड हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ

मोगाम्बो खुश हुआ

बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
हाँ बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
दिल तेरे नाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
सलमान खान हुआ डार्लिंग तेरे लिए

Also, See - 

More Song You May Like
 Hanuman Chalisa
Munna Badnaam Hua Lyrics in Hindi | Dabangg 3 - Badshah Munna Badnaam Hua Lyrics in Hindi | Dabangg 3 - Badshah Reviewed by Sanvi on November 12, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.